Tuesday, December 28, 2010

उस प्रश्न के मरण का, अभिशाप अपने सर लेते रहा


उनके अहसानों से बेखबर सा रहा
बदलते हुए चेहरे का गम अब दिख सा रहा
बहुत कुछ देखता रहा उम्र भर
उसका नाम अभी भी ढूढता सा रहा
समाप्त हो चुके कितने पन्नो पर,
वह प्रश्न पूछता ही रहा
जवाब मिले या न मिले, उस प्रश्न के मरण का
अभिशाप अपने सर लेते रहा
कितनी दूरिया- कितने लोग, कुछ अजनबी - कुछ सम्भोर
कितनी बातें -कितनी कहावतें, कुछ अनजानी - कुछ सगोर
चलते फिरते कुछ अच्छे दिन ढूढता रहा
"शायद" उन् दिनों में खुद को खोता रहा
उनके अहसानों से बेखबर सा रहा
बदलते हुए चेहरे का गम अब दिख सा रहा

Monday, December 27, 2010

पूछते रहे वो हर पल जोड़कर , कहता गया मैं भी दिल तोड़ कर


आज का दिन कुछ खास रहा

मुझ पर उनका विश्वास रहा

पूछते रहे वो हर पल जोड़कर

कहता गया मैं भी दिल तोड़ कर

कुछ कह दिया

कुछ कहना रह गया

कुछ बातों में उन्हें भ्रम रहा

कुछ का अहसास हुआ

पिछली कुछ बातें जब याद दिलाई

सहसा उन्हें उस पर विश्वास न हुआ

उनकी इस अविश्वसिनायता

मेरे पैर डगमगा से गए

और मैं अपने राह से लगा भटका हुआ

मैंने फिर हिम्मत किया

कह दिया सब बंदिसे तोड़कर

पूछते रहे वो हर पल जोड़कर

कहता गया मैं भी दिल तोड़ कर !!!!!!!!!!!

Thursday, December 23, 2010

कुछ बीती हुई बातों पर खो सा गया !!!!


न जाने आज क्या हो गया

कुछ बीती हुई बातों पर खो सा गया

दोस्तों के साथ बैठना ही ना था,

लम्बी लम्बी बातों का सन्दर्भ भी ढूढ़ना था

अपनी बातों के लिए कर-जोड़ करना था

उनकी बातों को नया पहलु भी ढूढ़ना था

कुछ पुराने की सुनना

कुछ अपनी कहना

अपनी बातों को उनसे ही कहलाना

अब याद सी आने लगी है

छात्रावास के सामने गेट पर शाम को बैठना

रात में कल्लू की चाय की दुकान पर

उसकी समीक्षा करना

उन अनउत्तरित बातों में समय बीताना

वो रातें अब आलस में बदल गया

अब रात में कुछ पल की नीद और

समय ऑफिस में रह गया !!!!!

अहसासों की उडान


ना जाने कब अहसासों को पंख लग गए

और कहा की अब सबके साथ उड़ना है

उसने कहा

मानता हु की ज़िन्दगी की डगर

है मुश्किल मगर

राह से हटना भी तो एक डर है

राह से हट भी जाऊ किसी के लिए

क्या भरोसा की वो अपना हमसफ़र हो

ढूढता रहा राह भर

सांसे रोककर

कोई तो हो जो इन् उड़ाते पंखो को

निहार सके

और अपना माने

लेकिन लोग मिलते गए , चलते गए

वो देखता रहा आंखे भर-भर कर

भागना चाहा वह अपने से डरकर

विश्वास ना ला पाया खुद पर

अंततः वो टूटने सा लगा

छुप गया वो भागकर

कहा की ना जाने क्यों

बदलने से लगे है लोग

उसके पंख टूटने से लग गए

कहा की अब नहीं है वो पहचान

कम सी होने लगी उडान .

Sunday, November 21, 2010

वो मुलाकात अब यादों में आने लगी है !!!!!!!!!!!!!!!

वो मुलाकात अब यादों में आने लगी है
वो मिले,
थे वो साथ चले
कुछ बातों में दिया साथ
कुछ बातों में था अहसास
कुछ आगे बढ़ने की चाहत
कुछ दिलों में समेटने की आहट
वो बातें अब धुंध में समाने सी लगी है
उनकी कही बातें अब दिलो को
झुटलाने सी लगी है
वो मुलाकात .................................
कभी कभी वो दृश्य सोचता रहता हु
उन् बातों में सच ढूढ़ता रहता हु
"शायद" वो शाम अब कुछ अजीब सी लगने लगी है
वो मुलाकात अब यादों में आने लगी है.......

आज अचानक खुद की मुझे याद आने लगी

आज अचानक खुद की मुझे याद आने लगी
ढूढता ही रह खुद को जब घडी आगे बढ़ने लगी
लगता है कही गुम सा हो गया हु
सबको पहचाहने के साये में,
अपनी पहचान भूल गया हु.
सबको करीब लाते-लाते ,
खुद ही खुद से दूर चला गया हु
ना जाने कब "हम" से "मैं" हो गया हु
इन् बदलते चेहरों से भ्रमित हो गया हु
रहते हुए रिश्ते भी भुलाने सा लगा हु
उन् पुराने दिनों को अब कागज़ पर सजोने लगा हु
"शायद" वो कागज़ पर चलती लेखनी प्यार सा दिखने लगी है
उसी के सहारे मेरी घडी समय आगे बढाने लगी है .
आज अचानक खुद की मुझे याद आने लगी

"शायद" इसे भी तुम्हारे लिए धड़कना अच्छा लगता है

मुझे अब नींद की तलाश नहीं,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है
मुझे नहीं मालूम की तुम मेरी किस्मत में हो या नहीं,
लेकिन खुदा से तुम्हे मांगना अच्छा लगता है.
जाने मुझे हक है या नहीं ,
पर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है.
तुमसे प्यार करना सही है या नहीं,
पर इस अहसाश के साथ जीना अच लगता है .
कभी हम तुम साथ होंगे या नहीं,
पर ये ख्वाब देखना अच्छा लगता है.
तुम मेरे हो या नहीं,
पर तुम्हे अपना कहना अच्छा लगता है .
दिल को बहलाया बहुत, पर मानता ही नहीं.
"शायद" इससे भी तुम्हारे लिए धड़कना अच्छा लगता है

आने वाले कुछ लम्हों में ही सही, वो पुरानी बात दोहराएगी !!!!!!!!!!

न जाने आज उस अनजाने से चेहरे का
ऐतबार न कर सका
उसके उड़ते हुए ख्वाब पर
विश्वास न कर सका
उसकी ख़ामोशी कुछ कहने
को थी आतुर
मैं समझने का प्रयाश न
कर सका
मिलने की हुई, चेष्टा पर एक आती हुए
आवाज़ ना सुन सका
बीते हुए पलो के कुछ अहसासों से
मिलान ना कर सका
उसकी चेहरे के आलोक को
अपने में समां ना सका
उसकी वाणी को अपने
तक पंहुचा भी ना सका
"शायद" कभी तो उसकी आवाज़ एक
राह दिखाएगी
आने वाले कुछ लम्हों में ही सही
वो पुरानी बात दोहराएगी !!!!!!!!!!

आपके बिना जीने का अब, कारण ढूढा करते है

याद है जब हम यु ही मिला करते थे
मिनटों की बातें घंटो में कहा करते थे
दूर तक देखना , उन पर बेसिर-पैर की बातें करना
भविष्य में कुछ अलग करने की
चाहत किया करते थे
आप को देखकर बार बार कविताओ
की चंद लाइन सुनाया करते थे
दुसरे की चोरी की हुई कविताओ की लाइन पर
आप की तारीफ पाया करते थे
आप की एक मुस्कराहट के लिए
हर अच्छी बात किया करते थे
रातो में याद जब आते थे , उसे ख़त के
द्वारा सुनाया करते थे
न जाने कहा चले गए ,
सपने भी आप बुलाया करते है
आज वो बातें याद कर खुद भुलाया करते है
अब ये ज़िन्दगी बोझ सी लगने लगी है
अब जीने की चाहत खत्म सी होने लगी है
आप के बिना एक पल भी बिताना
कठिन से लगते है
आपके बिना जीने का अब
कारण ढूढा करते है

आंखे बंद थी , और मैं खुद से ही न मिल पाया

आज खुद को एक स्वप्न में गुम हुआ पाया
आंखे बंद थी , और मैं खुद से ही न मिल पाया
सामने नदी थी , डूबने का मन था बनाया
जैसे ही छलांग लगाने की सोचा
दूर पानी में रेत-रेत ही पाया .
पुनह किसी तरह मन को कुछ समय समझाया
खुद को जमीन में दफ़न करने का मन बनाया
जैसे ही जमीन को खोदा
वहा भी ढाई गज जमीन के नीचे पत्थर ही पाया
अचानक में मेरा पैर किसी ठंडी फर्श से टकराया
नींद खुली तो मैं खुद के चारपाई से नीचे पाया
आज खुद को एक स्वप्न में गुम हुआ पाया
आंखे बंद थी , और मैं खुद से ही न मिल पाया !!!!

ना जाने फिर कब वो बात होगी

आज अचानक कुछ बात हुई
उससे कहने की शुरुआत हुई
रहा ना गया दिल से
बोलने चल ही दिया
अपने जख्मो को उससे छिपाया भी ना गया
और उसे कुछ बताया भी ना गया
डुढता रहा शब्दो के सृन्खालाओं को
जो प्रगट करना था
आवाज़ देता रहा मन को
जिसे भावनाओ को भरना था
लेकिन कोई साथ ना दिया
आज दिल, मन, आवाज़ अजनबी से लग रहे थे
डुढते-डुढते उन् आवाजो को आंखे नम हो रही थी
मिलने की चाहत अब बेरूख हो रही थी
आज फिर वही रही गया
अपने दिल को बोलता हुआ
अपनी आवाज़ डुढता हुआ
ना जाने फिर कब वो बात होगी
और पुनह कहने की शुरुआत होगी

पुरानी जीत अब हार गयी

आज अचानक कुछ आहट सी हुई
मुझे लगा , शायद वो आ गए
जिंदगी के हर पहलु को वो भुला गए
वो बीतें हुए पल के दर्द में दबा गए
जीना था जिन्हें सालो साल
वो इस उम्र में ही हार गए
गम के साये साथ लाये थे
पुरानी बातें वो भूल न पाए थे
सोच था कुछ कर जाने की
कुछ करने की चाहत में
अपनों के भी पास ना आ पाए थे
ज़िन्दगी ने बहुत दिया इस उम्र में
बस प्यार ही खो आये थे
अब सब कुछ लगता है बेगाना
सभी को है अपनाना
जीवन के हर मोड़ पर
साथ चलने का है अब ठाना
कुछ की चाहत बहुत कुछ हो गयी
ज़िन्दगी की चमक फिर से उभर गयी
सपने सजोने के दिन फिर आयेंगे
"शायद" आज हम पुराने जीत को भूल जायेंगे

तेरा अहसास

जब तू मेरे साथ खड़ा था,
तो तेरा अहसास नहीं था
आज तू मेरे पास नहीं
तो तेरी याद आती है
अभी तुझे सोचा तो याद न आयी
जब तू चला गया तो ये आंख भर आयी
रह रह कर वो बातें याद आती है
तेरी कही हर बात जुबा पर चली आती है
ना जाने क्या हुआ है मुझको आजकल
वो तेरी हर लगन खोजता हु
जिसमे बसी वो सांसे
वो धड़कन खोजता हु

Thursday, September 2, 2010

आज "शायद " फ़िर वही खयाल आता रहा बार बार
सजती रही दुकाने
लगते रहे है बाजार
फ़िर वही आवाज पुकारता रहा है मन
फिर वही चेहरा सँवारता रहा है तन
मन ही है मन का भार
यही है ज़ीवन ज़ीने का सार
...अफसोंसो की रहती हमेशा भरमार
परम्पराओं में अवरोध बनकर न करो प्रतिकार
यहाँ रोज़ सजती है दुकानें
रोज लगता हैं बाजार
आज गोधुलि बेला मे कुछ अनजान मुलाकात हुई
अपने दुख़, उसके दुख़ से आसान लगी
कुछ सोचते,
कुछ बोलते,
कभी चुप रहकर...
सब कुछ कह जाते हैं
आख़ों में कुछ बातें छुप जाने से
पलकें भी वीरान लगी
अपने दुख़, उसके दुख़ से आसान लगी

गोधुली बेला से मुलाकात

आज अचानक गोधुली बेला से मुलाकात हो गयी
उसकी बातें अब कुछ खास न रह गयी
वो परेशान सी लगी , और बार बार कहने ये लगी
अब कोई अकेले में राग नहीं बजता
वो जानवरों का रेला वापस नही लौटता
नुकड़ पर लोगो का मेला नहीं लगता
कोई नन्हा बालक मेरे गोंद में नहीं खेलता
मेरे साये का मेरे से भरोसा न उठ जाये
इन जगमगाती रौशनी में
न जाने कभी मेरा अस्तित्व न ग़ुम जाये
यही सोच कर चुप सी रहने लगी
उसकी बातें अब कुछ खास न रही
आज न जाने क्यों ख्याल आता रहा बार बार
क्यों ज़िन्दगी को पाने में सपने हुए तार तार
वो मोड़
वो चौखट
वो रास्ते
वो मीठी आवाज़
वो पुकारती राहे
चेहरे को देखता आइना
सपने सजोये बेसुध आँखें
खोजती रही वो सपना साकार ...
आज न जाने _ _ _ __
ना जाने ये ज़िन्दगी कभी अनजान सी क्यों लगती है
ना जाने क्यों ये जहाँ विराना लगता है
कभी किसी को ढूढने की चाहत
कभी किसी को पाने की चाहत
कभी कही दूर जाने की चाहत...
कभी खुद को भूल जाने की चाहत
अब रोज की बात लगती है
ना जाने ये ज़िन्दगी _ _ __ __

तेरा अहसास

जब तू मेरे साथ खड़ा था,
तो तेरा अहसास नहीं था
आज तू मेरे पास नहीं
तो तेरी याद आती है
अभी तुझे सोचा तो याद न आयी
जब तू चला गया तो ये आंख भर आयी
रह रह कर वो बातें याद आती है
तेरी कही हर बात जुबा पर चली आती है
ना जाने क्या हुआ है मुझको आजकल
वो तेरी हर लगन खोजता हु
जिसमे बसी वो सांसे
वो धड़कन खोजता हु

Sunday, August 1, 2010

Tujhse Naraz Nahi Zindagi (Male)- Masoom

मन

जाने कयूं तमनाऒ की
बहार आने लगी
चाहत की बात पर
पुनः आवाज आने लगी
सूरज की किरणेँ
ऱोशनी करने को थे तत्पर
हम साथ ऱहने को किया मन जीत कर
अफसोँस जानेँ क्या बात होऩे लगी
चाहत तो दूऱ मन अपनापन खोने लगी।

Friday, July 30, 2010

शायद

आज शाय़द फिऱ तळाश जाऱी है
उस अज्ञान का
उस विज्ञान का
जो अवचेतन मन पर
करती अठखेळिया
काटो से ळगते वो
निगुण पहेलिय़ा
जो सँज्ञान है ।

Saturday, July 24, 2010

First day of ragging

When i entered in room after taking dinner, some batchmates(like - shailendra, giri, buwneshwar, pankaj) comes in my room and tells the different things about our seniours. suddenly mr.Vinay singh and yuglesh singh(senios) came, all juniors just bend down 90* and salute them, yuglesh tells to bhuwneshwar-"re bhuwneshwara isse sab niyam kanoon sikha de "
bhuwneshwar ne hostel kai niyam bata dia, wo niyam koi "contitution of india" se kam nahi tha.waha to niyam ke jadugar advocte hote hai, yaha to galti hone par bail hi nahi milti.
niyam : -
1- subah 5 baje tak utha jana hai, sabhi senoirs ko jagana hai.till 5 : 30 am u have to bath and going to read
2-breakfast 9:00 am , then college,
3- directly return to hostel and plays game
4- study till 12:00 pm
5-always open doors
6- when u meet senoirs in hostel campus give 90* salute, and out side respectively salute like "pranam bhaiya"
7-no wears jeans, only formals, always buttom close on neck , arms, pant witout belt, never keep pen in ur shirt pocket,walkin in row only either go to college ,washroom, or mess.
8-no kallu ki dukan ki chaye ,no evening walking outside of campus.
9 - different other law for differnt things.

at last they all are move to their respective room , i thinks what to do. at 10:30 pm 5-6 senoirs came my room in aggresive manner, i was not give salute of 90* , they were angry and souted on me , the person who try to give a slap - mr Akhand pratap singh, but mr. vinay and aviansh stop him and tell that new person and not aware about law.
approx 11;45 pm , avinash bhaiya came in my room and called for introduction round at room no -12. and tell about this round.
main room me gaya aur, door knock kia,
ander se aawaz aaye - kaun hai be
I - my self dheeren_ _ _ ___ whole intro
Se - hindi me bol ( abused)
I - mere naam dheerendra kumar pandey hai, gram-rampur se lekar abhi tak ki subject tak 40 decible ki awaz me bolta raha , aur wo tez se bol karte rahe,
maine karib 10 baar 20 line ka pure hindi me intro deta raha aur wo usme galtia nikal kar dubara bolte rahne ko kate rahe, main rone sa ho gaya tha .
after some time doors open and avinash came and ask me for entry.

entry karte hi main samjh nahi paa raha tha kis kis ko pranam karu, waha par 20-25 senoirs baithe the , maine upar dekha nahi, aur jhuk kar 90* sab ko pranam karta raha, beech me ruka to corner se awaz aaye bh_ _ __ ke mujhe pranam kia? phir se sabko kar, maine wo excercise 6 baar kia, meri kama r ka barah baj gaya tha.
ek corner se aawaz aaye bas kar. wo aawaz mr pravin ki thi , unhone phir botany , chaturvedi ji ne chemistry, ajai rai ne zoology, aur longo ne kya kya poocha kuch yaad hi nahi raha bas jitna aata uska answer pure hindi me deta raha,
phir ek corner se aawaz aaye third gear me lo, uske baad to sala 20-25 longo faltu question and mere utne hi answer, kayee baar mujhe galia bhi sunani padi , kabhi dips , chin up , kabhi uthak baithak aur bahut kuch.
lets 2:00 am ke baad mujhe waha se jane ko kaha gaya .

main room me gaya aur raat bhar so nahi paya , subah 5: 00 am ki alarm clock ban kar sabko jagaya, frsh hua, aur room me baithkar sochta raha, phir class room , classroom me kuch samjh me nahi aa raha tha , kewal raat wali baat hi yaad aa rahi thi, evening came to hostel in row and prepare for going to home , when i locked our room mr . yuglesh saw and ask- whats happen ,
I - nothing
yuglesh - where u going
I - go to home for books
yuglesh - which one , here a big labrary with tons of book.
I - personal books of medical preparation
yuglesh - ok
I - i will come 2morrow.
and moved to out of campus. took auto and reach home . after that i leave classes for 5 to 6 days ,
after a week go to class room , some eyes continously saw at our side , after end of first lecture warden called me and ask for reason of hostel leave , gave him valid reason what i said to yuglesh. then warden saheb said - i want to see u at hostel today itself , replied ok
at night after dinner warden came and calls aal juniors and instruct , if any bad activity become happen kindly inform him, and introduce mr .churasia (new junior) . after introduction tells me , Dheerendra its ur new partner , share him and enjoy and moved from campus.

as usual again clock (11: 45 pm)give indication that terror begins , and routers again seniors,
to day a special day because a candidate came to our hostel , which was not acceptable by seniors. thay all are came in my room and teach him , please leave hostel and took room other wise u can not live properly in hostel. but wo bhi padhne aaya tha , he not accepted his offer.
all are give lots of instruction and inform for future planning .
different thing happened, which can not explain , at last he leave hostel and took room outside campus. he sings well, his voice so good ,
uska gana "chandi jaisa rabg" seniors bahut sunte the , usne wo song bahut baar gaya , jab tak hostel me raha.
its routen work and i was going to habitual about same.

Wednesday, July 21, 2010

ENTRY IN HOSTEL'S LIFE

At last my name with my caste,category, father's name,permanent add,subject and class (means whole) data display on hostel and college board. Seniors of 2nd house searching those student who were selected for his hostel and enquire about same in class room. i joined my hostel after 10 days of selection , firstly i met one of my freaind Mr saurabh singh (also from my native place) and selected for hostel, i decided to go for room visit which was alloted me and after that come with baggage, i think it was month of aug 1998 , after end of my last lecture decided to room visit, when saurabh enter in hostel campus(entry gate from room no -1, room no - 1,2,3,5,6,7,8,9,10 and 12 senios room and every room shared by 4 members.) giving a warm salute on bending 90* . this execise repeated in front of every room , seniors looking them or not but he regularly saluted. at last he reached his room no 8 after indicate my room - 11 just entered in his room and close the door. i d'nt understand what to do ? after 2 minutes mr. Alok singh(seniour and lived in room no -10) welcomed me and entered in room no 11, which was alloted to me.presetly i am single in room and my partner's still awating by seniors. i stayed aprox 30 minutes and in that 30 minute i am very happy to see the behaviour of my seniour , they ae so coprative , they give me differnet lession about reading, civil service examination, medical entrance and subject related. after taking their permission i moved to hime with a commitment for 2morrow cooming with baggage.

next day prepared our baggage and came directly to hostel at sharp 8:30 am.locked all baggage in room went for lecture. on that day class of mr DV singh(warden sahab), after end of lecture warden sahab called me for a smmal meeting out side class room, they game me a suggestion for co-operation and intimate him ,if any bad activity falls in hostel, he took me in his understanding. I gave him smile with "yes sir" and commit for same.
after end of last lcture returned to new house means hostel directly at sharp 4:45 pm, some seniours played bollyball in hostel campus , some one cheers up, when they all are saw us , cheers loudly an laughing, me and another juniors directly entered from entry gate in quee with warm salute (bending 90*) ,
mujhe kuch bhi samajh me nahi aa raha tha , ye ho kya raha hai ?
i came in my room and locked door inside and sits on chair, thinks what are doing by all juniors.
waha tak to thik tha , lekin jiase hi raat huee aur jab hum dinner ke baad room me pahuche __ _ __ ______

Tuesday, July 20, 2010

My Hostel's life (first experiance)

When I was selected for our graduation at U.P.College (autonomous) college.I decided to live in hostel, beocz distance of our college so far from home. Filled the hostel form and go for submitted in college central office, some one said selection process going through a personal interview round which held on a given date ( paste on information board) and board member's will be all hostel warden with cheif proctor.
On perticular day i went for interview at New hostel campus, i was not aware about board member and never seen before.After 5 student i went in interview room saw 5 member sits there and see all document of mine which submitted before interview round. Mr. D.V singh ask me different question related to botany(he was teacher of botany and warden of 2nd house old hostel) , chemistry by N.P.singh(teacher of inorganic chemistry and warden of D block, New hostel) some other like warden of A block, C block , and warden of 3rd house). At that time only three hostel campus(out of 6 campus) alloted for science graduation student that is D , A and 2nd House.
After some nonsense question related to study they asked me about game. which game do you like.
mujhe samjh nahi aa raha tha ki hostel ke interview me game kaha se aa gaya, sala main to kabhi game me participate hi nahi kia tha
(because in our hostel campus every student have required to play game on evening daily basis and observed by hostel warden and hostel manager)
but I answered creicket , Mr.N.P singh rejected me due to high weight of mine .
At last Mr. D.V singh accepted me for his hostel on record of my educational qualification and give me ordered for got better marks in graduation. after quit from interview room i am not confirm for hostel selection because 10- 12 rooms vacant and about 35 student for interview.
At last after 1 hour student list paste on information board, and i got selected at 2nd house (old hostel) At that time i am not aware that Mr D.V singh ,warden of 2nd house itself.
i am not seen 2nd house hostel campus, one of my classmate ask me 'lets go i will show your hostel" and we are go to seeing our campus , it was situated just behind our collge campus and just in front of college stadium. I am very happy to see and very thank full Mr. D.V singh for hos selection , i saw sweet memories and good life in comming days in hostel in dream.
but comming life so difficult **************************

Monday, July 19, 2010

DELHI KI DHARAWI

Delhi me Development during preparation of "Common Wealth Games"
kindly visit links from NDTV India's "Raveesh Ki Report" telecast on 16th July 10

Punch line- @ KYA YAHI VIKAS HAI P.M SAHEB @

...http://www.ndtv.com/news/videos/video_player.php?id=152842

HUM AKELE HAI

hum akele hai sada iss raah me
rahte kisi ki talash me
bheed bahut thi anginat dagar
assao ka deep jala, bheed ko dekhkar
bheed sath deti magar
tay karna tha sabko apni dagar

koi sikayat nahi iss bheed se
jab sway sath chod dia apni parchayee ne
hum akele hai iss raah me
rahte kisi ki talash me

akele hai akele chalte jana hai
man me yahi hai thana
chahe kuch bhi chut jaye, hai manjil pana
har kathinayio ko hai gale lagana
kheech lena hai iss dagar ko bheed se
alag dikhna hai issi bheed me

MAN SAB JANTA HAI

sath me ho ya door
ye kya kah gayee ?
samne ki har baat man me rah gayee
janta tha sab kuch
kah na paya tha
wo to ankho me apni sab batein kah gayee

sath ki baat kya
kaha kho gayee
sath chalane ki wo
raah kaha gum ho gayee