वो मुलाकात अब यादों में आने लगी है
वो मिले,
थे वो साथ चले
कुछ बातों में दिया साथ
कुछ बातों में था अहसास
कुछ आगे बढ़ने की चाहत
कुछ दिलों में समेटने की आहट
वो बातें अब धुंध में समाने सी लगी है
उनकी कही बातें अब दिलो को
झुटलाने सी लगी है
वो मुलाकात .................................
कभी कभी वो दृश्य सोचता रहता हु
उन् बातों में सच ढूढ़ता रहता हु
"शायद" वो शाम अब कुछ अजीब सी लगने लगी है
वो मुलाकात अब यादों में आने लगी है.......
No comments:
Post a Comment