ना जाने कब अहसासों को पंख लग गए
और कहा की अब सबके साथ उड़ना है
उसने कहा
मानता हु की ज़िन्दगी की डगर
है मुश्किल मगर
राह से हटना भी तो एक डर है
राह से हट भी जाऊ किसी के लिए
क्या भरोसा की वो अपना हमसफ़र हो
ढूढता रहा राह भर
सांसे रोककर
कोई तो हो जो इन् उड़ाते पंखो को
निहार सके
और अपना माने
लेकिन लोग मिलते गए , चलते गए
वो देखता रहा आंखे भर-भर कर
भागना चाहा वह अपने से डरकर
विश्वास ना ला पाया खुद पर
अंततः वो टूटने सा लगा
छुप गया वो भागकर
कहा की ना जाने क्यों
बदलने से लगे है लोग
उसके पंख टूटने से लग गए
कहा की अब नहीं है वो पहचान
कम सी होने लगी उडान .
No comments:
Post a Comment