आज अचानक कुछ बात हुई
उससे कहने की शुरुआत हुई
रहा ना गया दिल से
बोलने चल ही दिया
अपने जख्मो को उससे छिपाया भी ना गया
और उसे कुछ बताया भी ना गया
डुढता रहा शब्दो के सृन्खालाओं को
जो प्रगट करना था
आवाज़ देता रहा मन को
जिसे भावनाओ को भरना था
लेकिन कोई साथ ना दिया
आज दिल, मन, आवाज़ अजनबी से लग रहे थे
डुढते-डुढते उन् आवाजो को आंखे नम हो रही थी
मिलने की चाहत अब बेरूख हो रही थी
आज फिर वही रही गया
अपने दिल को बोलता हुआ
अपनी आवाज़ डुढता हुआ
ना जाने फिर कब वो बात होगी
और पुनह कहने की शुरुआत होगी
No comments:
Post a Comment